कोराना का डरः सोनभद्र की बिजली परियोजना में काम कर रहे कोरियाई कर्मचारियों को घर से निकलने पर रोक

कोराना का डरः सोनभद्र की बिजली परियोजना में काम कर रहे कोरियाई कर्मचारियों को घर से निकलने पर रोक


कोरोना के डर से सोनभद्र के ओबरा में बिजली परियोजना में काम करने वाले दो कोरियाई कर्मचारियों को घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है। दोनों कर्मचारी बुधवार को कोरिया से लौटे हैं। बिजली परियोजना का काम देख रही दुसान पावर सिस्टम में कई कोरिया के कर्मचारी और अधिकारी काम कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कई कोरियन अधिकारियों की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है।  


ओबरा में 1320 मेगावाट की परियोजना पर काम चल रहा है। दुसान पावर सिस्टम की ओर से परियोजना में दक्षिणी कोरिया के करीब चार दर्जन कर्मचारी व अधिकारी भी काम कर रहे हैं। 25-26 फरवरी को दक्षिण कोरिया से 53 वर्षीय डॉन किम और 32 वर्षीय डेनम किम ओबरा वापस लौटे। कोरोना के डर से साइट इंचार्ज बीसी किम ने दोनों को अगले 15 दिनों तक अपने आवास से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। 


ऐसे में अगले 15 दिनों तक दोनों ओबरा परियोजना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित आवास संख्या बी 13 व सी 4 में ही रहेंगे। दुसान पवार कंपनी के एचआर मैनेजर लालबाबू झा ने बताया कि दोनों कर्मचारियों की कोरिया से लौटने पर नई दिल्ली व वाराणसी एयरपोर्ट पर जांच हुई है। जांच में दोनों निगेटिव पाए गए हैं। लेकिन कोरोना वायरस का लक्षण एक सप्ताह बाद ही दिखाई देता है इसलिए एहतियात के तौर पर 15 दिनों के लिए दोनों कर्मचारियों को आवास से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


दोनों कर्मचारी स्वस्थ्य रहते हए अपने आवास से ही कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को सभी कर्मचारियों को हैंड सेनेटाइजर व नोज मास्क भी वितरित किया। सभी कर्मचारियों को दिन में कम से कम 5 बार सेनेटाइजर का प्रयोग करने व नोज मास्क पहनने की हिदायत दी गई है।